Pits B.Ed College, Manpur Uttarkashi
सद्भावना शिक्षा प्रसार समिति
सद्भा वना शिक्षा प्रसार समिति
SINCE 2010
PITS B.Ed College Online Registration
पिट्स बी.एड. कॉलेज में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश
अभ्यर्थी पंजीकरण करने से पूर्व सभी निर्देशों को आवश्यक रूप से पढ़ लें
👉एक अभ्यर्थी सिर्फ एक बार ही पंजीकरण कर सकता है | एक से अधिक बार पंजीकरण की स्थिति में पंजीकरण निरस्त किया जा सकता है |
👉अभ्यर्थी अपना नाम और अपने पिता का नाम हाई स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार ही भरे।
👉वही अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र हैं जो बीएड प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार उत्तीर्ण हो (Gen/OBC हेतु न्यूनतम 80-80 अंक तथा SC/ST हेतु 54-54 अंक प्राप्त किए हों)।
👉 बीएड में प्रवेश हेतु Graduation/Post Graduation में न्यूनतम 45% प्रतिशत (OBC /SC /ST ) होने चाहिए, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50% न्यूनतम होने चाहिए।
👉वही अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र हैं जो स्नातक परीक्षा में पूर्ण रूप से उत्तीर्ण हैं (मार्कशीट में RL Pass होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा)
👉 पंजीकरण फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को भरें, जो आवश्यक हो।
👉Educational qualification में 10th, 12th, Graduation की details अनिवार्य रूप से भर दें।
👉आधार कार्ड की फोटो या पीडीएफ दोनो तरफ से अपलोड करें।
👉अभ्यर्थी अपना नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें,
👉यदि अभ्यर्थी ने अधिमान अंक (Weightage) प्राप्त किया है तो उसका विवरण अवश्य लिखें, विकल्प नहीं होने की दशा में Others (If Any) विकल्प से विवरण भर सकते हैं।
👉यदि किसी अभ्यर्थी को अधिमान अंक को प्राप्त है लेकिन पंजीकरण फॉर्म मैं इसका विवरण नहीं देता है तो उसे अधिमान अंकों का लाभ नहीं मिल सकेगा।
👉यदि किसी अभ्यर्थी को अधिमान अंक प्राप्त है तो उसे संस्थान में Weightage से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की दशा में अधिमान अंक घटा/काट दिए जाएंगे।
👉पंजीकरण फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपके द्वारा पंजीकरण के समय दी गई जीमेल id पर पंजीकरण फॉर्म pdf के रूप में उपलब्ध हो जायेगा, जिसे प्रिंट करके संस्थान में अन्य मुख्य दस्तावेजों के साथ जमा करना आवश्यक है।
👉सभी अभ्यर्थी अपनी स्वयं की E-mail आईडी ही पंजीकरण फॉर्म में रखें।
👉पंजीकरण फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें, यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण फॉर्म में दी गई जानकारी सही नहीं पाई जाती है तो उसका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।
👉पंजीकरण फार्म में यदि त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी ₹100 शुल्क जमा करने के पश्चात ही उसमें सुधार कर सकेंगे।
पंजीकरण संबंधित अधिक जानकारी हेतु 9084066569 पर संपर्क करें।